देघाट लामाढूगां निवासी राजेंद्र का रणजी टीम में चयन, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोड़ा)। तहसील स्याल्दे देघाट के लामाढूंगा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र भगवत प्रसाद उम्र 22 वर्ष का चयन
उत्तराखंड जम्मू कश्मीर की ओर से रणजी टीम के लिए चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई,और मिष्ठान्न वितरण कर राजेन्द्र को
बधाई दी। देघाट में भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार व ब्यापार संघ अध्यक्ष देघाट अशोक तिवारी सहित क्षेत्र के लोगों ने आज देघाट में राजेन्द्र प्रसाद का फूल मालाओं से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार ने कहा कि
राजेन्द्र प्रसाद का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रूचि रही संसाधन नहीं होने के बाबजूद भी उनके पिता ने मजदूरी कर राजेन्द्र को हर ट्रायल तक पहुंचाने की कोशिश की, भबिष्य में राजेन्द्र को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
वहीं सल्ट बिधायक महेश जीना ने भी फोन पर राजेन्द्र को अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि
नवम्बर मांह में हरिद्वार में नेशनल क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित ट्रायल में उत्तराखंड की ओर से रणजी टीम के लिए ट्रायल में प्रतिभाग किया,
जिसमें वे सफल रहे। जिसके बाद जम्मू कश्मीर के कटरा धरोटा में आयोजित फाइनल ट्रायल से उनका चयन उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर की टीम से हो चुका है। राजेन्द्र प्रसाद का चयन तीसरे खिलाड़ी के रुप में बैस्ट बल्लेबाज के रूप में हुवा है। अब चयनित टीम का पहला फिटनैश मैच पंजाब के सांथ 15 नवम्बर से नोएडा में होना है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार, ब्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी हीरा सिंह रावत, बिरेंद्र सिंह रावत, रमेश चंद्र दानी,पूरन चंद भृकनी, बचे सिंह बंगारी,प्रकाश पपनोई,शंकर पपनोई,भुवन चंद्र,नवीन कुमार,आदि मौजूद रहे।
इधर शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैण ने भी राजेन्द्र प्रसाद के रणजी टीम के लिए चयन होने पर उन्हैं ढेर सारी बधाई देकर, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में शिल्पकार सेवा समिति के संरक्षक भगीरथ चौधरी, अध्यक्ष धनी राम टम्टा, उपाध्यक्ष एस आर चन्द्रा, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, सचिव गौरी शंकर आर्या, बंशीधर आर्या, देवेन्द्र कुमार, बसन्त चौधरी, ललित कुमार, एन आर आर्या, नरेश शिल्पकार, हरीश चन्द्र, राधा चन्द्रा,ज्योतिका, त्रिलोक चन्द्र, रमेश चन्द्र आदि हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119