एसआई भर्ती मामले में नैनीताल के आरती पोखरियाल समेत चार व उधमसिंह नगर के सात दरोगा सस्पेंड

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वर्ष 2015 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की विजिलेंस जांच के दौरान 20 संदिग्धों को निलंबित कर दिया है। जांच के दौरान उजागर हुए तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्ट्या कार्यवाही की गई है, हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।

विजीलेंस की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर नैनीताल के अभिसूचना इकाई में तैनात आरती पोखरियाल के अलावा नीरज चौहान, प्रेमा कोरंगा, भावना बिष्ट तथा उधम सिंह नगर में दीपक कौशिक, अर्जुन सिंह, बीना पपोला, जगत सिंह, लोकेश, हरीश महर ,संतोषी, तैनात थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती की फर्जी आईडीके जरिये आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोपी की पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत निरस्त -तीन दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण करने के निर्देश

ओमवीर, प्रवेश रावत, राज नारायण व्यास, जैनेंद्र राणा, निखिल बिष्ट देहरादून में तैनात थे। पुष्पेंद्र (पौड़ी), गगन मैठानी (चमोली), तेज कुमार (चंपावत) , मोहित सिंह रौथान (एसडीआरएफ) में तैनात थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119