रामनगर के टेढ़ा जंगल में मिला युवक का कंकाल, डेढ़ साल से था लापता
रामनगर। विगत देर शाम टेढ़ा जंगल में उस समय सनसनी फैल गई जब फॉरेस्ट गार्ड की सूचना पर पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया। मौके से क्षतिग्रस्त लैपटॉप, मोबाइल फोन, दो सिम और मेमोरी चिप भी मिली।
मोबाइल में मौजूद फोटो और नंबरों के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो मृतक की पहचान प्रशांत सिल्के (21) पुत्र रामचंद्र निवासी अहिल्या नगर, थाना अकुले, महाराष्ट्र के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, प्रशांत डेढ़ वर्ष पूर्व नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था और तभी से लापता था। उसकी गुमशुदगी 31 जुलाई 2024 को थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में दर्ज हुई थी।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पेड़ से जूते के फीते बंधे मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत का कारण पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे सोमवार देर शाम तक रामनगर पहुंचने वाले हैं। जंगल में कंकाल मिलने की खबर से क्षेत्र में दहशत और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं हल्द्वानी, राजभवन नैनीताल समारोह में होंगी शामिल
डोर-टू-डोर अभियान से बढ़ी दुग्ध संघ की सदस्यता, ग्रामीणों में सहकारिता के प्रति बढ़ा विश्वास