बागेश्वर के छात्र रोहित ने महिलाओं की सुरक्षा को खोज निकाला पर्स- महिलाओं को मिलेगी इससे सुरक्षा, खबर विस्तार से पढ़ें

खबर शेयर करें

बागेश्वर। जनपद के वज्यूला के छात्र रोहित ने महिलाओं के लिए एक सुरक्षित पर्स का निर्माण किया है। रोहित के बनाए पर्स को इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन में पहला स्थान मिला है। उनके इस खोज पर उन्हें स्वर्ण पदक दिया है।    जिले के गरुड़ क्षेत्र निवासी रोहित ने वर्ष 2023 में नेशनल वर्चुअल इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। उन्होंने प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाए गए समार्ट डिवाइस पर्स का अनावरण किया।

उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए पर्स की विशेषता बताते हुए कहा कि यह पर्स पैसे रखने के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा भी करेगा। बताया जा रहा है कि यदि कोई महिला के साथ अपहरण, छेडख़ानी आदि की कोई घटना होती है, तो पर्स में लगी डिवाइस तत्काल घटना की जानकारी महिला के परिजनों तक पहुंचा देगी। जिसके पश्चात महिला या युवती की सुरक्षा की जा सकती है। उनके इस प्रयोग पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लूडो में लाखों रुपये हारी युवती ने बीएससी की छात्रा ने कमरे में लगाई फांसी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119