टाटा सफारी में आकर करते थे चोरी, चार शातिर सामान के साथ दबोचे, कार जप्त, पहले दरोगा के घर की चोरी फिर मोटाहल्दू में एक घर को बनाया निशाना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस के सेवानिवृत दरोगा के घर में चोरी करने वाले चोरों ने मोटाहल्दू क्षेत्र के बन्द घर में लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। थाना लालकुआं में भगवत सिंह रावत निवासी किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू ने थाना लालकुआं में 24 अप्रैल को घर से 30 हजार रुपया की नकदी तथा स्वर्ण आभूषण चोरी होने की तहरीर दी थी। विवेचना चौकी इंचार्ज हल्दूचौड़ गौरव जोशी के सुपुर्द की गई। पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर ने चौकी प्रभारी गौरव जोशी को सूचना दी कि जिस वाहन टाटा सफारी की फोटो पुलिस दिखा रही है उसी टाटा सफारी में चार लोग पहले मोटाहल्दू, डूंगरपुर और हल्दूचौड़ में घूम रहे थे, जो अभी बेरीपड़ाव खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे में बैठे हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने टाटा सफारी वाहन संख्या यूके04जी-7877 को घेर लिया और चारों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम उज्जवल सिंह परगाई उम्र 19 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगांई निवासी देवलचौड़ चौराहा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना हल्द्वानी, संदीप कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र नन्द किशोर निवासी महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौड़, हल्द्वानी, राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उम्र 21 वर्ष पुत्र गोविन्द चौहान निवासी धनपुरी पंचायत घर थाना हल्द्वानी तथा सुभाष दिवाकर उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ चौराहा थान हल्द्वानी बताया। पूछताछ की गयी तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया। दो माह पूर्व हल्द्वानी क्षेत्र के सेवानिवृत दरोगा के घर से लाखों रुपए की चोरी कर चुके हंै, जिसमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और मात्र 26 दिन में उनकी जमानत भी हो गई, जल्द जमानत होने से उत्साहित चारों युवक पुन: क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लग गए, वह ऐसा घर ढूंढते थे जहां परिजन रिश्तेदारी या बाहर कहीं घूमने गए हो, इसी बीच उनकी नजर किशनपुर सकुलिया क्षेत्र में भगवत सिंह रावत के घर पर पड़ गई, जहां दिन में रैकी करने के बाद उन्होंने टाटा सफारी कार से रात में घटना को अंजाम दिया, पता चला है कि किसी कार के गैराज में काम करने वाले एक युवक से इनकी दोस्ती है उसी से यह लग्जरी कार मांग कर उक्त युवक बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार करने वाले वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गौरव जोशी, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, मनीष कुमार, गुरमेज, अनिल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा और लता जोशी शामिल रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भाई को फंसाने के लिए सगे भाई ने पुलिस को दे दी स्मैक की झूठी सूचना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119