ढाई महीने पहले हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, पकड़ में आया चोर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। ढाई माह पुराने चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला 07 अप्रैल 2023 को मासी, चौखुटिया निवासी दयासागर ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि उनके घर से अनुपस्थिति के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के समय घर के गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग पैंतालीस हजार रुपए व अन्य सामान की चोरी की गई है। जिस पर थाना चौखुटिया में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई। चौखुटिया पुलिस द्वारा घटना के अनावरण व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा चोरी के अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए गए व सूचना संकलन कर सर्विलांस सेल की सहायता से बुधवार 21 जून को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त भुवन जोशी उर्फ राजू(22 वर्ष) पुत्र पूरन चंद्र निवासी ग्राम धुधलिया महर, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को भटकोट चौखुटिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 1500 रुपए व चोरी की घटना में प्रयुक्त हेक्सा ब्लेड व पेचकस बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। चोरी की राशि के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि शेष राशि उसने खर्च कर दी है। यहाँ पुलिस टीम में थाना चौखुटिया से उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट, हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला, कांस्टेबल नवीन गोस्वामी और साइबर सेल अल्मोड़ा से कांस्टेबल इंदर कुमार, कांस्टेबल बलवंत प्रसाद शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119