महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे उतारा मौत के घाट
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी बीट में बुधवार की दोपहर एक महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। गांव में भी बाघ की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम कारगिल पटरानी निवासी 32 वर्षीय अनीता देवी पत्नी रमेश राम गांव की ही दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी, इसी बीच जंगल में बाघ ने अनीता पर हमला बोल दिया। साथ में मौजूद महिलाओं के शोर मचाने के साथ ही घटना की सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ ही विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर परिजन, ग्रामीण, एसडीओ शालिनी जोशी आदि वन विभाग के कर्मचारी मोके पहुंचे।उन्होंने महिला को खोजना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इसी बीच बाघ भी मौके पर ही मौजूद था और उसकी दहाड़ सुनने के बाद वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण भी डर गए, इसके बाद कर्मचारियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद बाघ जंगल की ओर चला गया।करीब 2 घंटे बाद अनीता का शव लहूलुहान हालत में बरामद हुआ।
महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि इलाके में वन कर्मियों की गस्त शुरू करा दी गई है तथा उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील की है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार को महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा। महिला के पांच बच्चे हैं और इसका पति रमेश होटल में काम करता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com