स्याल्दे तहसील परिसर में दो दिवसीय चौकोट महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। स्याल्दे तहसील परिसर में आज दो दिवसीय चौकोट महोत्सव का रंगा रंग आगाज आज से शुरु हुआ,जिसका शुभारंभ विधायक सल्ट महेश जीना ने ने दीप प्रज्वलित कर किया। खराब मौसम के बावजूद भी मेले में अपार जन सैलाब उमड आया। लगातार 12 वर्षो से म्यॅर चौकोट सामाजिक एवं विकास परिषद के तत्वावधान में मेले का आयोजन किया गया । मेले में 150 महिला समूह द्वारा झाँकियों की प्रस्तुति दी गयी। खराब मौसम के बावजूद भी लोग भारी संख्या में बंटे रहे। विधायक महेश जीना मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई

समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं व शाल ओढकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि निदेशक सहकारी बैंक अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह भण्डारी का भी स्वागत किया गया । विधायक व समिति के लोगों ने समिति के अध्यक्ष हृदयेश मेहरा के प्रयासों की सराहना कर स्वागत किया। महोत्सव मे महिला व पुरुष मैराथन दौड के प्रथमं द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले व समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के व क्षेत्रीय विद्दालयो मे सर्वोच्च अंक पाने वालो को भी पुरस्कृत किया गया । जिसमें मैराथन दौड पुरूष प्रथम पुष्कर सिह टनवाल सेलीपाटली, द्वितीय सूरज कुमार कुमालेश्वर, तृतीय गोपाल सिंह मयलगाव, महिला मैराथन प्रथम ज्योति सुनोली, द्वितीय विशाखा तल्ला भाकुडा । 6 कक्षा में रेनू वल्मरा, 7वी मे योगीता मनराल वल्मरा, 8 वी में तनुजा अटवाल, 9 वी में मयंक बिष्ट स्याल्दे, 10 वी भुवन चन्द्र देघाट, 11वी में भुवनेश्वरी गुमटी, 12 वी में मनीशा तिवारी स्याल्दे, बी ए फाइनल मानसी रावत तिमली, बी एस सी फाइनल में दीपा, एम ए फाइनल नीशा नेगी पैठाना इसके साथ ही महिला समूहों को भी पुरस्कृत किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया गया गलनी चौगढ़ का सालाना मेला


कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज मेहरा, भूपेन्द्र नेगी, गोपाल सिंह, प्रधान कुन्दन लाल, धर्मपाल, भूपेन्द्र सिंह, दीप जोशी, दीपा देवी, राधे बंगारी, देवेन्द्र सिह, इन्दु देवी, विमला देवी, हरीश नैनवाल, देव सिह, सुरेश आर्या, दर्शन जोशी, दौलत खाती, दीप रजवार, सीता राम जोशी, अनोप सिंह, हरीश बिष्ट, राधे रमण, संचालन गौरी शंकर आर्य व आशा जोशी ने किया। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार दिवान गिरी, तहसीलदार पूरन गिरी प्रकाश चन्द्र आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119