शांतिपुरी व पाल स्टोन क्रशर में जो गाड़ियां चलती है वह चलती रहेंगी- गौला खनन संघर्ष समिति ने लिया फैसला

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की बैठक मोटाहल्दू में हुई । बैठक में यह निर्णय निकला कि कल से शांतिपुरी स्टोन क्रेशर और पाल स्टोन क्रशर में जो गाड़ियां चलती है वह गाड़ियां चलेंगी। क्योंकि शांतिपुरी के रेट और पाल स्टोन क्रेशर के रेट कम नहीं हुए हैं। बाकी गेट बंद रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ खनन व्यवसाययों का आरोप है कि मोटाहल्दू गेट में विनोद स्टोन क्रेशर ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से अपनी गाड़ियां गौला में डाली। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा₹30 से कम रेट पर हम लोग गाड़ियां नहीं चलाएंगे। तब तक ओवरलोड के खिलाफ धरना जारी रहेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भालू की दहशत : अमरूद-अखरोट के पेड़ काटने को मजबूर ग्रामीण

बैठक में कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, जीवन कबडवाल, इंदर सिंह नयाल, प्रधान विपिन जोशी, प्रधान शंकर जोशी, रमेश जोशी, खीमा बलसुनी,शेखर कांडपाल, मदन उपाध्याय, बबलू मेहरा, मुकेश पाठक, सुरेश जोशी,नन्दू जोशी, नवीन पाठक,राजु चौबे,हरी शंकर, पंकज दानू, बिरेंदर दानु आदि वाहन स्वामि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119