हल्द्वानी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, पीड़ित ने न्यायालय का रुख किया

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड के वरुण बिष्ट करोड़ों की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। आरोप है कि रतीश चन्द्रा नामक व्यक्ति ने इंजीनियरिंग फर्म के नाम पर लोन लेकर वरुण के नाम पर मशीनें खरीदीं, जिन्हें बार-बार बेचकर धोखाधड़ी की गई। लोन और मशीनों से जुड़े समझौते के बावजूद मशीनों का भुगतान रुक गया और तीन मशीनों का पता नहीं चल पाया।

वरुण ने आरोप लगाया कि रतीश और उसकी पत्नी तृप्ति भारद्वाज ने फर्जी तरीके से उसे और उसकी मां को होटल व रिसोर्ट प्रोजेक्ट में पार्टनर बनाया, जिसमें भी धोखाधड़ी हुई। पुलिस शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आहत वरुण ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मुखानी थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119