विश्व प्रसिद्ध मां हाटकाली मंदिर का रास्ता बिच्छू घास से पटा-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल की रिपोर्ट
-क्षेत्र के ग्रामीणों के अलावा पर्यटक पहुंचते हैं मंदिर-संबधित पालिका खामोश
गंगोलीहाट के विश्व प्रसिद्ध मां हाटकाली मंदिर को जाने वाले रास्ते में इन दिनों बिच्छू घास ने घर बना लिया है। जिससे स्वच्छता का दावा करने वाला विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गंगोलीहाट मुख्य चौराहे से मां हाटकाली मंदिर को एक मात्र पैदल रास्ता जाता है। जिसके दोनों तरफ की नालियों में बिच्छू घास ने पैर पसार रखे हैं।
उक्त मार्ग में मंदिर जाने वाले भक्त, डिग्री कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रसिद्ध जाह्नवी नौला के अलावा रावलगांव, झरकोठेरा, सिमलकोट, गोलाई, तुनाड़, बेलूरी, गुलीगांव के के लोग प्रतिदिन पैदल रास्ते का प्रयोग करते हैं। इसके बावजूद उक्त रास्ते से बिच्छू घास को कटवाने की किसी के पास फुरसत नहीं है। उक्त मार्ग में सांप, बिच्छू आदि का डर हर पल राहगीरों को बना रहता है। देखना यह होगा कि स्वच्छता के कार्य को करने वाली पालिका इस कार्य को करने में सफल होगी या फिर लोगों को इसी तरह परेशान होना पड़ेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com