दून मेडिकल कॉलेज में फिर दिखी लापरवाही-मंत्रीजी की पत्नी को खुद अस्पताल पहुंचकर लगानी पड़ी गुहार

खबर शेयर करें

देहरादून। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कैबिनेट मंत्री के 79 वर्षीय परिजन को कैंसर विभाग में न तो सही राय दी गई और न ही समय पर भर्ती किया गया। तीन दिन तक विभाग के डॉक्टर टालमटोल करते रहे। अंततः हालात ऐसे बने कि मंत्री की पत्नी को खुद अस्पताल पहुंचकर गुहार लगानी पड़ी।


मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने 24 और 26 जुलाई को कैंसर विभाग के एचओडी डॉ. दौलत सिंह को नोटिस जारी किया और कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद एचओडी ने संबंधित डॉक्टर से जवाब मांगा। लेकिन डॉक्टर ने उलटे एचओडी से ही रेफरल लेटर और शिकायत पत्र की मांग कर दी। इससे विभागीय अव्यवस्था और बढ़ गई। परिजनों को मजबूरी में कुछ जांचें और उपचार निजी अस्पताल में कराने पड़े। अंततः मरीज को 4 अगस्त को वरिष्ठ सर्जन डॉ. अभय कुमार के अधीन भर्ती किया गया और 13 अगस्त तक इलाज चला। परिजनों ने कहा कि अगर शुरुआती दिनों में सही परामर्श और भर्ती मिल जाती तो यह स्थिति ही न बनती।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फर्जी कागजात तैयार कर युवती संग शादी का पंजीकरण कराया


इस पूरे घटनाक्रम के करीब 26 दिन बाद एचओडी ने विभागीय डॉक्टरों और कर्मचारियों को केवल चेतावनी नोटिस जारी कर मामले की इतिश्री कर दी।


   
कैंसर विभाग में गंभीर लापरवाही हुई है। डॉक्टर और एचओडी दोनों को चेतावनी दी गई है। छुट्टियों के दौरान समन्वय की कमी और अव्यवस्था पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

डॉ. आरएस बिष्ट ,एमएस,   दून मेडिकल कॉलेज

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119