सरस्वती शिशु मंदिर मासी में ज्ञान विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। माँ शारदा जन सेवा समिति ने 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर मासी में ज्ञान विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही मेरा तीर्थ मेरा गांव व जय जवान कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी व डा. विनोद छिमवाल मौजूद रहे। इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर रही मां शारदा जन सेवा समिति के तत्वाधान में हुई प्रतिभा खोज ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में जिया चौहान प्रथम, रिया कबडवाल द्वितीय व आयुष रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को समिति की ओर से कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मेरा तीर्थ मेरा गांव कार्यक्रम में विभिन्न गांवो के 15 बुजुर्गों, जय जवान के तहत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त दर्जन से अधिक सैनिको को सम्मानित किया गया, साथ ही गौपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे लोगों को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व पुरस्कार वितरण विधायक महेश नेगी, भाजपा नेता डा. विनोद छीमवाल तथा समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक महेश नेगी ने अपने संबोधन में समिति के क्रियाकलापों की सराहना कर समिति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा व गिरधर बिष्ट ने किया।भारतीय संस्कृति ज्ञान विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यालय स्तर पर 8 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पूरन चंद गौड, ललित जोशी, शिवेंद्र फुलोरिया, व्यापार संघ अध्यक्ष महेश लाल वर्मा, नंदकिशोर आर्य, जगदीश चंद्र, चंदन बिष्ट, अर्जुन सिंह, चंद्र प्रकाश फुलोरिया तथा विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com