शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने वाले पति के खिलाफ महिला ने पुलिस को दी तहरीर

हल्द्वानी। तहसील में काम करने वाले एक व्यक्ति से उसकी पत्नी आजिज आ चुकी है। रोजाना शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने वाले पति के खिलाफ महिला एक बार फिर तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंच गई। इस बार उसने न सिर्फ अपनी पत्नी को पीटा, बल्कि बच्चों की कॉपी-किताबें भी फाड़ कर फेंक दी। पुलिस इस मामले में आरोपी की काउंसलिंग कर रही है।
तहसील में कार्यरत यह कर्मी परिवार के साथ कोतवाली क्षेत्र में रहता है। शनिवार को कर्मी की पत्नी अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ कोतवाली स्थित महिला हेल्पलाइन पहुंची। उसने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। महिला का आरोप है कि उसका पति आए दिन शराब पीता है और शराब के नशे में परिवार के साथ मारपीट करता है। शुक्रवार रात कर्मचारी ने बेटी की किताबें फाड़ दी। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़िता पहले भी पति की शिकायत कर चुकी है। प्रभारी महिला हेल्पलाइन सुनीता कुंवर ने बताया कि काउंसलिंग की तारीख तय करके दंपति को बुलाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com