पेपर मिल के श्रमिकों को हमला कर किया लहूलुहान

खबर शेयर करें

मामूली कहासुनी पर 28 लोगों ने तीन साथी कर्मचारियों को हमला कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनों श्रमिकों ने आठ नामजद समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ग्राम वीरपुरी निवासी नीरज कुमार, दिग्विजय सिंह और आशीष कुमार एक ही काशीपुर पेपर मिल में काम करते हैं। शनिवार को उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को वह ड्यूटी कर घर जा रहे थे।

फैक्ट्री गेट के बाहर उनकी साथ काम करने वाले अनिकेत, आदित्य, राजीव, शगुन, विशाल, सिद्धार्थ निवासी ग्राम नारायणपुर, सुनील व अरुण निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी से कहासुनी हो गई। इस पर अनिकेत आदि ने गांव के 20 अन्य लोगों को बुला लिया। आरोप है कि सभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर धारदार हथियारों से उन्हें लहूलुहान कर दिया। तीनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। इधर, कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119