विश्व प्रसिद्ध मां हाटकाली की मुख्य सड़क में बह रहा है मकानों का गंदा पानी

खबर शेयर करें


दुकानदारों में बड़ रहा है नगर पंचायत के खिलाफ गुस्सा

कविता रावल

गंगोलीहाट नगर पंचायत का लगता है स्वच्छता से छत्तीस का आंकड़ा है जहां देखो वही गंदगी से नगर क्षेत्र पटा पड़ा है इधर विश्व प्रसिद्ध मां हाटकाली की मुख्य सड़क में कई घरों का गंदा पानी कई महीनो से बह रहा है । हाट काली मंदिर के मुख्य सड़क के दुकानदार मुंशी शर्मा का कहना है कई बार नगरपंचायत से शिकायत करने के बाद भी उक्त गंदगी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई वही व्यापारी कुंवर रावल कहते हैं कई बार गंदगी डालने वाले मकान मालिको से गंदगी को न डालने की बात उनके द्वारा कहीं गई लेकिन उक्त लोग दबंग किस्म के हैं जो जबरन मुख्य सड़क में घरों का गंदा पानी डाल रहे हैं । इधर मेडिकल स्टोर चलाने डाक्टर प्रदीप सिंह कहते हैं कि उक्त गंदगी की बदबू से आए दिन मां महाकाली के भक्तों एवं हॉस्पिटल आने जाने वाले मरीज परेशान रहते हैं ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

इधर इस सड़क में सड़क किनारे बिल्डिंग वर्क का सामान रेत , ईट भी लोगो द्वारा डंप किया गया है जिससे वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इधर नगर पंचायत के कर्ता-धर्ताओं के कानों में जूं तक नहीं रेंगती । अब देखना होगा कि आखिर विश्व प्रसिद्ध उक्त मोटर्स मार्ग कब तक गंदगी रहित हो पायेगा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119