अस्पताल में भर्ती युवक को गुलदार की खाल के साथ किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। एसओजी और पुलिस ने मुखानी चौराहा स्थित एक अस्पताल में भर्ती युवक को गुलदार की दो खालों के साथ पकड़ा है। उसका एक साथी फरार बताया जा रहा है। शुक्रवार को कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अगर पुलिस टीम समय पर अस्पताल नहीं पहुंचती तो मुख्य आरोपी भी भाग जाता, क्योंकि वह खुद को डिस्चार्ज करा चुका था। एसएसपी ने बताया, शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मुखानी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक निजी अस्पताल में चेकिंग अभियान चलाया तो वहां एक युवक गुलदार की दो खालों के साथ पकड़ा गया।
उसने गुलदार की खाल कट्टे में छिपाकर रखी थीं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवीन चन्द्र निवासी कपकोट बागेश्वर बताया। आरोपी अस्पताल में पथरी का इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ था। इस बीच वह खालों को बेचने की फिराक में भी था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसएसपी के अनुसार खाल करीब डेढ़ माह पुरानी है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। उनकी लंबाई करीब 5 और 6 फीट है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
उत्तराखंड के 100 सरकारी स्कूलों में एआई आधारित करियर लैब होंगी स्थापित
पत्रकार से मारपीट की घटना पर SSP नैनीताल ने लिया तत्काल संज्ञान — आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज