बरहैनी मे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

खबर शेयर करें

गांव बरहैनी में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि झारखंड निवासी 32 वर्षीय विकास उरांव पुत्र टेगा मजदूरी करने के लिए करीब चार माह पूर्व गांव बरहैनी में आया था। जहां विकास बोरिंग को सही करने का काम करता था। वहीं विकास की सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरहैनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दौरान बरहैनी बाजपुर चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह मेहता ने बताया कि एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक विकास शराब पीने का आदी था और अधिक शराब पीने के चलते उसकी मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का सही पता चल पाएगा। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119