रानीखेत में आर्मी क्षेत्र की चोरी का खुलासा, देहरादून से हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
 
                अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत रानीखेत पुलिस और एसओजी टीम ने आर्मी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा कर देहरादून से एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब पौने चार लाख रुपये मूल्य का माल बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष सिंह रावत (35 वर्ष) पुत्र धीरज सिंह रावत, निवासी नई बस्ती टावर, थाना क्लेमनटाउन, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर देहरादून सहित कई राज्यों में चोरी से जुड़े 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह थाना क्लेमनटाउन का हिस्ट्रीशीटर है।
मामला 27 अक्टूबर का है, जब रानीखेत के मंदिर लाइन निवासी अमरदीप शर्मा ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी होने की तहरीर दी थी। घटना के बाद एसएसपी पींचा ने तत्काल चोरी का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का पेंडेंट, दो अंगूठियां और 15,450 रुपये नकद बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹3,76,000 आंकी गई है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी 25 अक्तूबर को रानीखेत आया था और एक होटल में ठहरा। 27 अक्तूबर को जब लोग नरसिंह ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में गए थे, तब उसने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और हल्द्वानी होते हुए देहरादून भाग गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी आर्मी आवासीय क्षेत्रों में रैकी कर चोरी की घटनाएं करने वाला शातिर अपराधी है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस सफलता पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस टीम को ₹5,000 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
टीम में उपनिरीक्षक कमाल हसन, बृजमोहन भट्ट, हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार, कॉन्स्टेबल अहसान अली और कमल गोस्वामी शामिल रहे।
 
 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 पति से तलाक मांगने वाली महिला को अदालत ने सुलह का मौका दिया
पति से तलाक मांगने वाली महिला को अदालत ने सुलह का मौका दिया                                 काठगोदाम में दो सगे भाइयों ने खाया जहर, बड़े भाई की मौत -छोटा भर्ती
काठगोदाम में दो सगे भाइयों ने खाया जहर, बड़े भाई की मौत -छोटा भर्ती