राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आज नहीं होगा शिक्षण कार्य, आंदोलन का ऐलान

खबर शेयर करें

रामनगर। आज 18 अगस्त को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं होगा क्योंकि राजकीय शिक्षकों के संगठन राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने आज से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है।

सभी स्तरों की पदोन्नति सूची तत्काल निकाले जाने,स्थानांतरण सूची निर्गत किए जाने के मुद्दे पर आज संगठन के आह्वान पर राजकीय शिक्षक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इसी क्रम में आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवपुरा मलधन चौड में सभी शिक्षक कार्य बहिष्कार पर रहे .ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा जब तक हमारी मांगे (पदोन्नति एवं अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण ) पूरी नहीं होती हैं तब तक प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान के अनुसार हम कार्य बहिष्कार/धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें सभी संघनिस्ट साथियों से एकजुट होने की अपील की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लालकुआं सुभाषनगर नगर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

ब्लॉक मंत्री अनिल कडांकोटी जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार कार्य करेंगे किसी भी कार्य प्रशिक्षण खेलकूद इत्यादि में भाग नहीं लेंगे, राजकीय इंटर कॉलेज मोहन में ब्लॉक मंत्री एवं साथियों ने प्रधानाचार्य को सूचना का ज्ञापन सोपा
संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने बताया आज हजारों राजकीय शिक्षक आंदोलन में उतरे, शिक्षण बहिष्कार करेंगे। इस बारे में प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा विधिवत नोटिस दे दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119