ताड़ीखेत के चमना गांव में गोलू मंदिर से चोरों ने दानपात्र उड़ाया

Ad
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड में भी अब मंदिर सुरक्षित नहीं है। मंगलवार रात विकासखंड ताड़ीखेत के चमना गांव में गोलू मंदिर में चोरों ने दान पात्र पर हाथ साफ कर लिया। बुधवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो तब उन्हें उन्हें चोरी होने का पता चला। ग्रामीणों ने अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है। फिलहाल गांव में चोरों के आतंक से दहशत की फैला हुआ है।

ग्रामीणो ने बताया कि आए दिन मंदिरों में चोरी होना गांव के लिए एक अभिशाप है। स्थानीय ग्रामीण अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि चोरी के संबंध में ग्रामीणों के साथ वार्ता चल रही है, शीघ्र ही एफआईआर दर्ज की कराई जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119