तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि घोषित
हल्द्वानी। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल द्वारा आज दिनांक 21 जनवरी 2023 के सायम् विलुनरी लांज, हल्द्वानी में डा0 समीर वर्मा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 के आयोजन तिथि की घोषणा की गई। ऊक्त आयोजन दिसंबर 2022 में आयोजित किया जाना था परन्तु शीतकालीन ऋतु को ध्यान में रखते हुए इसे 17,18व 19 मार्च 2023 में, अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए, फल्ड लाइट युक्त ओपटिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल) में आयोजित किया जाएगा। डीटीए,नैनीताल के सचिव श्री हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 120 खिलाड़ियो के विभिन्न आयुवर्ग में प्रतिभाग करने की सम्भावना है, विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ियों की खेलने की प्रबल सम्भावना है। देहरादून जनपद के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री प्रदीप पंत व श्री अविनाश कुंवर की क्रमशः 35+ व 45+ आयुवर्ग एकल में आज भारत में रैंकिंग 3 व 5 जबकि विश्व स्तर पर 36 व 167 है।
इनके अतिरिक्त कई अन्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं, यहाँ तक कि अधिकांश खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की सहमति भी प्राप्त हुई है इस प्रतियोगिता की विशेषता है कि कैश प्राइज, अन्य आकर्षक पुरस्कारों के साथ- साथ खाने, रहने की उच्च स्तरीय व्यव्स्था भी डीटीए नैनीताल द्वारा ही की जाती है। आज कि बैठक में रामनगर से श्री ललित मोहन जोशी (उपाध्यक्ष,डीटीए),श्री कमल सती,श्री नमित तिवारी,श्री सुमित तिवारी, नैनीताल शहर से श्री अमर जगाती(उपसचिव,डीटीए), श्री ललित बेलवाल(अधिवक्ता,हाईकोर्ट, नैनीताल), रुद्रपुर से श्री हेमंत सिंघल,सीए व हल्द्वानी से श्री रजत कुमार सती(कोषाध्यक्ष,डीटीए),श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट व चूनाखान बैलपड़ाव से डायरेक्टर ओपटिमम टेनिस एकेडेमी व सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री डी0एस रावत उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रविष्टि की अंतिम तिथि दिनांक 28 फरवरी 2023 है। प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com