हल्द्वानी में “वन्दे मातरम् 150 वर्ष” का भव्य आयोजन -हजारों विद्यार्थियों ने किया सामूहिक गान
हल्द्वानी। राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट तथा पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें कालाढूंगी विधायक बंसीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, और प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल मौजूद रहे। महापौर गजराज बिष्ट ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएँ दीं।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जनता से राष्ट्र सेवा और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया, वहीं भगत सिंह कोश्यारी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्रप्रथम की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल रूप से देशभर के कार्यक्रमों को संबोधित किया और पूरे देश के साथ सामूहिक रूप से “वन्दे मातरम्” का गायन हुआ। आर्मी बैंड और हिंगास बैंड उत्तराखंड की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को स्वदेशी संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संयोजन गौरव पांडे, शशांक रावत और नवीन भट्ट ने किया। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल साह, जनप्रतिनिधि, निगम पार्षद, शिक्षक और हजारों विद्यार्थी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ओखलकांडा में खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर गुलदार का हमला, बाल-बाल बची जान
शादी का बहाना बनाकर नाबालिग को भगाने वाले दो युवक गिरफ्तार