बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन आरोपी पकड़े

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीते 14 अगस्त को ब्लॉक बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को नैनीताल पुलिस ने बुधवार को लखीमपुर खीरी स्थित एक मेडिकल स्टोर से उस समय गिरफ्तार किया जब तीनों बदमाश दवा लेने वहां आए थे। पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ कर देर शाम नैनीताल ले आई। पुलिस अब तीनों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।


बता दें कि बीते 14 अगस्त को जिला पंचायत चुनाव के दौरान बेतालघाट में हुई फायरिंग के दौरान एक युवक घायल हो गया था। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत भवाली सीओ प्रमोद साह और बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद को निलंबन कर दिया। जिसके बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली। सटीक सूचना पर इस फायरिंग मामले में निलंबन हुई थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने टीम के साथ लखीमपुर खीरी  पहुंचे और थाना भीरा क्षेत्र में स्थित पंजाब मेडिकल स्टोर के पास से गिरफ्तार किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सट्टेबाजी ऐप पर होगा केंद्र सरकार का नियंत्रण, ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को कैबिनेट से मंजूरी

बताया जा रहा कि पुलिस ने उन्हे उस समय गिरफ्तार किया जब तीनों थार से मेडिकल स्टोर में दवा लेने आये थे। पकड़े गये आरोपी बदमाशों की पहचान अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निन्दर सिंह नि. ग्राम रोशनपुर पो. गूलरभोज थाना गदरपुर यूएस नगर, गुरमीत सिंह उर्फ पारस पुत्र मंजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना कैलाखेडा यूएसनगर, प्रदीप सिंह उर्फ शौकर पुत्र तेजा सिंह निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज, थाना-बाजपुर हाल निवासी पीरूमदारा गंगापुर पहाड़ी रामनगर के रूप में हुई। अभी तक पुलिस इस फायरिंग मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गुडवर्क करने वाली टीम को एसएसपी ने ढाई हजार इनाम की घोषणा की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119