भवाली एयर फोर्स स्टेशन के ऊपर ड्रोन उड़ाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार-
भीमताल। भवाली एयर फोर्स स्टेशन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 12 जून को एयरफोर्स स्टेशन भवाली के सिक्योरिटी ऑफिसर ने अज्ञात लोगों द्वारा एयरफोर्स स्टेशन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की तहरीर दी थी।
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि श्यामखेत भवाली से तीन व्यक्तियों पुष्पेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर, मोहम्मद ताहिर निवासी गाजियाबाद तथा मोहम्मद ओसामा निवासी बिजनौर को मय दो ड्रोन व उड़ाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया वह फ्लैट बिक्री और प्रॉपर्टी सेलिंग का कार्य करते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर अपार्टमेंट की फुटेज डाल कर बेचते हैं। एयर फोर्स एरिया के समीप ड्रोन उड़ाया जाना प्रतिबंधित है इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।
अगस्त माह में भी ड्रोन उड़ाए जाने की शिकायत के संबंध में पूछताछ पर अभियुक्त पुष्पेश ने अपने साथी के साथ ड्रोन उड़ा कर फ्लैटों की वीडियोग्राफी की बात कबूल की है। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com