बाप की करतूत से घर छोड़कर भागी तीन बेटियां -दिल्ली से सकुशल बरामद

देहरादून। थाना सेलाकुई की एक बस्ती से तीन किशोरियां महज इस बात पर नाराज होकर घर से कहीं चली कि एक को उसका पिता दारु पीकर पीटता है, दूसरी पर उसका पिता मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाता है। इसी से क्षुब्ध होकर घर से गयी तीनों किशोरियों को पुलिस ने एनसीआर दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। तीनों की वृंदावन जाने की योजना थी। पुलिस ने स्वजन के सुपुर्द कर उनके चेहरे खिला दिए।
थाना सेलाकुई में एक महिला ने गुरुवार की देर सायं दी तहरीर में कहा था कि उसकी पंद्रह साल की पुत्री अपनी 18 साल की सहेली व 12 साल की सहेली के साथ घर से बिना बताए 20 अगस्त को कहीं चली गयी हैं। जिनको स्वजनों ने काफी तलाश किया, नाते रिश्तेदारी में भी पता किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तीन किशोरियों के लापता होने के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष पीडी भटट ने लापता किशोरियों को तलाश करने के लिए पुलिस टीम बनाई। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे।
मैनुवल पुलिसिंग अन्तर्गत सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सर्विलांस व सोशल मीडिया मानिटरिंग की सहायता से भी आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को तीनों नाबालिग लड़कियों को आनंद विहार दिल्ली क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ में किशोरियों ने बताया कि घर वालों से किसी बात पर नाराजगी के चलते वह अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ दिल्ली गयी थी। जहां से उन तीनों की योजना वृदांवन जाने की थी। बालिकाओं की 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामदगी पर उनके स्वजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com