तीन दिवसीय विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण( अल्मोडा़)। विकासखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ- 2022 का आज समापन हो आदर्श अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज खेल मैदान भिकियासैण में हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रानीखेत विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी दत्त नैलवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी डा0 रवि मेहता ने कहा कि सभी अध्ययन रत छात्र- छात्राओं को पढाई के साथ -सांथ खेल भी खेलना चाहिए, आज सरकार न्याय पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनाने में लगी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में परिश्रम, अनुशासन ,एकता और प्रतिस्पर्धा की भावना को उत्पन्न करने का सशक्त माध्यम है तथा स्वस्थ शारीरिक और मानसिक विकास का कारक है। सभी मुख्य अतिथियों का आयोजक मंडल ने फूल मालाओं से स्वागत कर उनको प्रतीक चिह्न भैंट किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार


उद्घाटन समारोह में मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 रवि मेहता , विकासखण्ड अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट , क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं पी आर डी अधिकारी विक्रांत चौधरी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय गडा़कोटी, दर्शन कडा़कोटी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के प्रदानाचार्य शेर सिंह , पीटीए अध्यक्ष बालमनाथ गोस्वामी , एस एमसी अध्यक्ष रमेश चन्द्र , व्यापार मण्डल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट आदि गणमान्य लोगों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


आयोजित खेल महाकुंभ में ब्लॉक के सभी – 10 न्याय पंचायतों के अन्डर 14, 17 , 21 आयु वर्गीय बालक-बालिकाओं ने अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। 3000 मीटर दौड़ में चेतन, गौतम , हर्षित ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। 1500 मीटर दौड़ में मुकेश ,सूरज , नितिन ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किए । अन्डर -14 की लम्बी कूद में मयंक , जितेन्द्र, हर्षित , व ऊँची कूद में विक्रम,कृष्णा , योगेंद्र। खो-खो में बासोट , बौली , चौनलिया न्याय पंचायत की टीमें प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे । अन्डर 17 बालिका वर्ग में भाला फेंक में अंजली , तान्या , मीनाक्षी प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे । इसके अतिरिक्त गोला फेंक , चक्का फेंक , बॉली बॉल , कबड्डी , बेडमेन्टिन , फुटबॉल क्रीड़ाएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी जनपद स्तरीय क्रीड़ाओं में 21 नवम्बर से होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। व्यापक संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट ने विधायक प्रतिनिधि व खंड शिक्षा अधिकारी से स्थानीय स्तर पर बैटमिंटन खेल मैदान की मांग रखी। उन्होंने कहा यहां पर बैटमिंटन खेल मैदान नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत


समापन समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी , मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी दत्त नैलवाल , ज्येष्ठ प्रमुख संजय गड़ाकोटी , दर्शन सिंह कडाकोटी , गोपाल सिंह बिष्ट , महिपाल बिष्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर ब्लॉक खेल समन्वयक पूरन चंद्र , जाहिद हुसैन , देवेन्द्र रावत , हरीश मनराल , नरेन्द्र घुघत्याल , हरि भूषण उनियाल , आदेश चौहान , कुलदीप गुसाँई , तुषार काण्डपाल , राजेन्द्र घुघत्याल ,ललित मोहन जोशी, अखिलेश बिष्ट , बी आर भारती , रविन्द्र मेहरा , बी0 डी0शर्मा , कमल कडाकोटी , कमलेश पाण्डेय , राजेन्द्र मनराल , प्रकाश चन्द्र मठपाल ,भूपेश पाण्डेय, मनोज सती , महेश चन्द्रा,किसन सिह भंडारी, प्रशान्त तिवारी, तुषार कान्डपाल,रंजना नेगी, रितु आर्या, सरस्वती भंडारी, अनु साक्य आदि सभी शिक्षकों ने इस खेल महाकुंभ में अथक सहयोग किया। संचालन अखिलेश बिष्ट व प्रशांत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119