तीन दिवसीय कंडाराछीना महोत्सव का समापन

खबर शेयर करें

-समापन अवसर पर 32 फीट की चीड़ के छिलके की राखं मसाल बनी आकर्षण का केंद्र


समापन अवसर पर 32 फीट की चीड़ के छिलके की राखं मसाल बनी आकर्षण का केंद्र

लोक कलाकार राजेंद्र प्रसाद , रागिनी बिष्ट , अमित गोस्वामी , सुंदर बाफिला ने समा बांधा

नौर्त के साथ हुआ महोत्सव का समापन
कविता रावल
कंडाराछीना में आयोजित तीन दिवसीय छुरमल महोत्सव का सोमवार सुबह 3 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ईशा भंडारी ने देशभक्ति गीत गाकर स्टार नाइट की शुरुवात की। रात्रि 10 बजे बाद छुरमल मंदिर में खेतीगांव , इटाना व दुगई आगर के ग्रामीण अपने अपने गांव से छिलके की रॉख मसाल लाए और फिर उन मसालों से 32 फिट की मसाल को विधि विधान से प्रज्वलित किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में बंद पड़े सूखे हैंडपंप दोबारा होंगे दोबारा

वही स्टार नाइट में प्रसिद्ध लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी ने घुघुती न बासा गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। क्षेत्रीय कलाकार राजेंद्र प्रसाद ने ओ मेरी नारंगी दाड़ी , तेरो लहंगा के भलो छाजी रयो सहित कई न्यौली गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। इसके अलावा रागिनी बिष्ट ने हाट की कालिका मैय्या, जन्मांध सुंदर बाफिला ने काहे मनवा दुख की चिंता क्यूं सताता है गाकर वाहवाही लूटी। ज्वालेश्वर सांस्कृतिक दल, हेमराज सेलाकोटी सहित स्थानीय कलाकारों ने समा बांधा।

इस दौरान ज्वाल, ईटाना, टुंडा चौड़ा, दुगई आगर, सुन्यूड़ा गांव के लोगों ने 32 फीट की चीड़ के छिलके की मशाल को जलाकर छुरमल मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान ढोल दमाऊं के साथ भक्तों ने छुरमल देव और नागीमल देवता के जयघोष लगाए और हजारों की भीड़ भक्ति रस में डूबी रही जिससे संपूर्ण मंदिर गूंजायमान रहा। तत्पश्चात छुरमल मंदिर की भव्य आरती के बाद जगरियों ने छुरमल मंदिर में नौर्त लगाए। जिसमें देवडांगरों ने अवतरित होकर भक्तों को अपना आशीष दिया। प्रसिद्ध एंकर नानू बिष्ट ने सभी दर्शकों से मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलवाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिलाई। मुख्य अतिथि ए क्लास ठेकेदार राम सिंह बिष्ट रहे । समापन अवसर पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश भंडारी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामीणों तथा शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को गैर जमानती वारंट जारी

-32 फीट की चीड़ के छिलके की मशाल रही आकर्षण का केंद्र

गंगोलीहाट। कंडारी छीना महोत्सव के आकर्षण का केंद्र 32 फीट की राखं मसाल रही। जिसे चीड़ के छिलकों से बनाया जाता है । मशाल को सदियों से ज्वाल , खेती गांव , इटाना, दुगई आगर व सुन्यूड़ा गांव के लोग बनाते हैं जिसको बनाने में ग्रामीणों को दो माह का समय लगा ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने मांगी आपत्ति, दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई

विशिष्ठ अतिथि ये रहे शामिल-
…. .. . ……………………………
सभासद मोहन कार्की, बब्लू पांडेय, पी एल शाह, शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट, दरबान सिंह बोहरा, कमल सुगड़ा, व्यापार संघ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पिथौरागढ़ हरगोविंद रावल ।
विशेष सहयोग कर्ता ये रहे —
…… ………. …….. ……………..
महोत्सव समिति संरक्षक मनोहर जोशी, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप भंडारी, महिपाल भंडारी, सचिव हेम सिंह सेलाकोटी, बब्लू सेलाकोटी, सुंदर सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह बिष्ट , शैलेंद्र भंडारी, शमशेर सिंह भंडारी, उमेद सिंह भंडारी, केसर सिंह भंडारी, प्रधान गोविंद सिंह बिष्ट, दीपक भंडारी, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह , महिपाल सिंह भंडारी ,दीपक कोहली आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119