ओखलकांडा में बोलोरो के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

विधायक कैड़ा ने डीएम से वार्ता कर मृतकों का पोस्टमार्टम ओखलकांडा में कराया

दुघर्टना में शिकार हुये मां-बेटे चम्पावत के हैं

भीमताल। ओखलकांडा ब्लाक के डालकन्या में रविवार को एक बोलेरो कार के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजस्व पुलिस ने शवों का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंचे विधायक राम सिंह कैड़ा ने घायलों को ओखलकांडा अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी भेजा। तीन घायलों का उपचार ओखलकांडा में चल रहा है। उन्हें सरकार से मृतकों को मुआवजा और घायलों को उचित उपचार देने की मांग की है। पटवारी मो. सकील अहमद ने बताया कि रविवार को बोलेरो कार संख्या यूके 04सी 8107 हल्द्वानी से गौनियारो को जा रही थी। अचानक डालकन्या में बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे उसमें सवार गोमती देवी ( 29) पत्नी त्रिलोक सिंह निवासी अमोड़ी जिला चंपावत व गौरव सिंह (5 ) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी अमोड़ी एवं चालक महेश आर्य (33) निवासी गौनियारो की मौके पर ही मौत हो गई। गोमती देवी पंजाब से ल्वाडध डोबा अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इसके अलावा राजदीप सिंह (7) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी अमोड़ी जिला चंपावत, मोहन सिंह, विनोद, जगदीश निवासी गौनियारो ओखलकांडा एवं हयात सिंह मटियाली, महिपाल आर्य व जगदीश आर्य सभी निवासी ल्वाड़ डोबा घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से राजस्व पुलिस ने शवों व घायलों को खाई से निकाला। विधायक कैड़ा की सूचना के बाद 108 की मदद से घायलों को ओखलकांडा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को हल्द्वानी भेजा गया, जबकि तीन घायलों का उपचार ओखलकांडा अस्पताल में चल रहा है। विधायक कैड़ा ने मृतकों का पोस्टमार्टम ओखलकांडा में करने के लिए डीएम से वार्ता की। जिसके बाद मृतकों का पोस्टमार्टम ओखलकांडा में ही किया जायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119