तीन दर्जन लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता-महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका

खबर शेयर करें


गंगोलीहा toट। सोमवार को मुख्य चौराहे पर पूर्व दर्जा मंत्री व कांग्रेस नेता खजान चंद गुड्डू के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती रसोई गैस की कीमतों लेकर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। खजान चंद गुड्डू ने कहा कि सबका साथ सबका विकास कहने वाली भाजपा की सरकार पूर्ण रूप से भ्रस्टाचार में डूब चुकी है, और गरीब विरोधी निर्णय लेकर गरीबों को ही खत्म करने में लगी है। खाद्य पदार्थों के दाम इस दमनकारी सरकार ने आसमान में पहुंचा दिए हैं।

इस दौरान भाजपा छोड़ तीन दर्जन लोगों ने खजान चंद गुड्डू की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। एड. हीरेन्द्र रावल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि चार-चार इंजनों की सरकार गंगोलीहाट में चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित गंगोलीहाट में चार इंजनों की सरकार होने के बावजूद यहां का विकास ठप पड़ गया है। वहीं जिला प्रवक्ता मोहन बोरा ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रवासियों को 18 माह बाद भी रोजगार के अवसर नहीं मिले। पुतला दहन करने वालों में पूर्व राज्यमंत्री खजान चंद गुड्डू, कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहन बोरा, एड. हीरेन्द्र रावल, प्रधान खुलेत भगवत राम, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह गुरचन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शंकर टम्टा, विक्की शाह, नाथ लाल शाह, पूर्व सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह मेहरा, जिला उपाध्यक्ष इंटक अभिषेक बिष्ट, पुष्कर खाती आदि शामिल थे। वहीं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वालों में दिनेश बिष्ट, शंकर शाह उर्फ लवली, दीपक धानिक, कृष कुमार, लक्ष्मण सिंह मेहता, सूरज कन्याल, करन उप्रेती, मनीष सिंह मेहरा, राजकुमार, पूरन चंद, जोहार सिंह, आनंद पांडेय, बबलू पांडेय, जीवन पांडेय, पूर्व प्रधान अमर टम्टा, सोनू गोस्वामी, इंदर राम, भुवन चंद जोशी, यशवंत सिंह बिष्ट, उमेश सिंह खत्री, राजू रावल, केदार सिंह, धीरज कुमार, हयात नाथ, अंकित नाथ, दिनेश टम्टा, दरपान राम, पंकज नाथ, बहादुर सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119