कार की स्टेपनी और डोर फाइबर में भरकर हल्द्वानी पहुंची तीन किलो चरस

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कार की स्टेपनी और डोर फाइबर में छिपाकर लाई जा रही तीन किलो चरस पुलिस ने बरामद की है। मुक्तेश्वर निवासी व्यक्ति यह खेप चम्पावत जिले के देवीधुरा से खरीदकर इसे हल्द्वानी में खपाने ला रहा था। काठगोदाम पुलिस ने मंगलवार देर रात मैकेनिक बुलाकर कार के विभिन्न हिस्सों को खुलवाकर चरस बरामद की। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

बुधवार को बहुद्देशीय भवन में एसएसपी पीएन मीणा ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसओ विमल मिश्रा और खेड़ा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार टीम के साथ मंगलवार देर रात कुंवरपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। बताया कि गौलापार मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर कार दौड़ानी चाही लेकिन सामने से अचानक एक ट्रक आ जाने पर कार रोकनी पड़ी। पीछा कर रही पुलिस टीम ने इस व्यक्ति को गाड़ी से उतारकर पूछचाछ की तो उसने अपना नाम मुक्तेश्वर के ग्राम बेड़ीचूला निवासी नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह बताया। आरोपी ने कबूला कि वह कार के विभिन्न हिस्सों में छिपाकर चरस ला रहा है। पुलिस ने देर रात ही मैकेनिक बुलाकर कार के विभिन्न हिस्सों को खुलवाकर स्टेपनी, डैशबोर्ड और डोर फाइबर में छिपाकर रखी गई कुल तीन किलो 14 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देवीधुरा से चरस खरीदकर हल्द्वानी में बेचने के इरादे से ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119