आंधी से झोपड़ी पर गिरा टिन शैड, तीन जख्मी, घायलों को अस्पताल भेजा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। इंदिरानगर में आज दोपहर बारिश व आंधी के दौरान एक झोपड़ी पर टिन गिर गये। सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि टिन गिरने से तीन लोगों को हल्की चोट आई है। इन्हें इलाज के लिये सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। घर क्षतिग्रस्त हुआ है। पटवारी को मौके पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि शब्बीर खान पुत्र फिदा हुसैन की इंदिरानगर में झोपड़ी है। हादसे में शब्बीर खान की पत्नी शबीना, (36 वर्ष), पुत्री अलशिफा (15) व शबनूर (7 वर्ष) घायल हो गये। घायलों ने बताया कि वे टिन शैड के नीचे दब गए।  घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया।

बताया गया कि इंदिरानगर निवासी साजिद अली की छत गिरी थी। सोमवार को अचानक मौसम खराब हो गया। बारिश और आंधी के दौरान काठगोदाम रोडवेज के पास एक पेड़ सड़क किनारे दुकान के ऊपर गिर गया। जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग फंस गया। जिसे रोडवेज कर्मचारियों और काठगोदाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षित निकाला। पेड़ को सड़क के किनारे कर दिया गया है। थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। इधर, आंधी के चलते मंडी बाईपास रोड पर दो पर पेड़ सड़क पर गिर गए। जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119