बेरीनाग…तपोवन में टिप्पर 50 मीटर खाई में गिरा, पभ्या के चालक की मौत, बेटा-बेटी घायल

खबर शेयर करें

सोमवार देर शाम 6 छह बजे सेराघाट से गणाई को जा रहा टिप्पर यूके04सीबी-0865 तपोवन के पास गोरादेवी मंदिर के पास अचानक टिप्पर चालक संतुलन खो बैठा। और टिप्पर सडक से 100फीट दूर जा गिरा, जिसमें टिप्पर चालक शिवराज सिंह डोबाल उम्र 42 वर्ष निवासी पभ्या और  चालक की बेटी दीक्षा 12वर्ष और बेटा वैभव उम्र 9 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

तभी वहां से जा रहे अन्य वाहन सवारों लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर और घायलों को देखा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जहां पर गंभीर घायल चालक शिवराज ओर बेटी बेटा को उपचार के लिए सीएचसी लेकर गये। जहाँ अस्पताल पहुंचने से पहले शिवराज की मौत हो गई। वही गभीर रूप से घायल बेटा-बेटी का उपचार चल रहा है ।वही घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर बैंक को लगाया चार करोड़ का चूना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119