मुआवजे के लिए केवल सड़क दुर्घटना साबित किया जाना ही पर्याप्त : हाईकोर्ट

खबर शेयर करें

नैनीताल। सड़क दुर्घटना साबित किए जाने को ही पर्याप्त बताते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बीमा कंपनी को दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के परिवार को मुआवजा दिए जाने के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) के आदेश को बरकरार रखा।

न्यायमूर्ति आलोक माहरा ने बीमा कंपनी की अपील को खारिज कर दिया और कहा कि सड़क दुर्घटना के मामले में केवल दुर्घटना साबित करना ही पर्याप्त है और इसमें चालक की लापरवाही साबित करना आवश्यक नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक के एक तरफा प्यार से शिक्षण संस्थान की छात्रा परेशान

हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी अपने दोस्त गौरव को मोटरसाईकिल पर पीछे बैठाकर 13 जून 2016 को कालाढूंगी में कहीं जा रहा था कि तभी सामने से आयी एक कार ने उनके वाहन को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान हरप्रीत ने दम तोड़ दिया।

हरप्रीत की मां राजिंदर कौर ने नैनीताल में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) में मुआवजा याचिका दायर की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — 9000 एकड़ भूमि “जिहादियों” से मुक्त कराई गई, अब कोई भी सरकारी जमीन पर नहीं कर पाएगा कब्जा

अधिकरण ने 29 जुलाई 2019 को परिवार को 5.74 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का आदेश दिया।

लेकिन, ‘न्यू इंडिया एंश्योरेंस’ नाम की बीमा कंपनी ने इस आदेश को चुनौती देते हुए दलील दी कि इस मामले में प्राथमिकी दुर्घटना होने के 21 दिन बाद दर्ज की गयी। बीमा कंपनी ने यह भी कहा कि चालक के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे और पुलिस ने मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी थी जिसे मजिस्ट्रेट ने भी स्वीकार कर लिया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शासकीय कार्यों में लापरवाही पर एक और कार्मिक सस्पेंड  -डीएम ने की कार्रवाई

हांलांकि, पीड़ित के परिवार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश का हवाला दिया और कहा कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 163 ए के तहत लापरवाही को साबित किया जाना जरूरी नहीं है।

इस दलील को स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय ने अधिकरण के आदेश को बरकरार रखा और बीमा कंपनी की अपील को खारिज कर दिया।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119