आज भी जिंदा है ईमानदारी:- 1790 रुपये और पानी का बिल सड़क में मिले शालिनी को:-जिस नाम का बिल था वहीं जमा करा दिए रुपये

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट। जहां आये दिन चोरी व डकैती, आदि की खबरें मिल रही हैं, वहीं गंगोलीहाट की बिटिया शालिनी परगाई ने मंगलवार को सड़क में गिरे 1790 रुपये व पानी का बिल उपभोक्ताओं के नाम से जल संस्थान में जमा करवाया।

मंगलवार की सुबह शालिनी परगाई पुत्री पूरन सिंह परगाई जो कि अध्यापक हैं, निवासी ग्राम कमद, हाल निवासी गंगोलीहाट मुख्य बाजार, को एसबीआई के समीप सड़क पर 1790 रुपये व दुर्गा दत्त पंत तथा द्वारिका प्रसाद का पानी का बिल मिला। शालिनी ने गंगोलीहाट के व्यापारी दुर्गा दत्त पन्त के पुत्र भूपेश पन्त को बिल व पैसे दिए तो भूपेश पंत ने बताया कि यह बिल व पैसे हमारे नहीं हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद शालिनी परगाई ने उत्तराखंड जल संस्थान के वरिष्ठ लिपिक शंभु चौधरी को जानकारी दी। चौधरी ने दोनों लोगो के बिल जमाकर उनको सूचित भी कर दिया। दुर्गा दत्त पंत व द्वारिका प्रसाद ग्राम पाली, भेरंगपट्टी के रहने वाले हैं। उन्होंने व व्यापारी भूपेश पंत, व्यापार संघ जिलाउपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, शंभु चौधरी, शुभाष राम ने ईमानदार बालिका शालिनी परगाई को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119