मैस कर्मचारियों का आज आन्दोलन -12वें दिन भी जारी। वहीं क्रमिक अनशन का -5वाँ दिन-

खबर शेयर करें

पत्रकार एस आर चंद्रा: .

क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधियो से आन्दोलनकारी खफा-

आन्दोलन तोड़ने को कर रहे हैं दबाब-

भिकियासैंण। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊँ प्रौद्योगिकी संस्थान के समस्त मैस कर्मचारी संस्था का आज आंदोलन का 12 दिन और क्रमिक अनशन का पांचवा दिन जारी रहा। आज आमरण अनशन पर नवीन हरबोला, कैलाश आर्य क्रमिक अनशन पर बैठे। सभा का संचालन गुलाब सिंह रावत द्वारा किया गया और अध्यक्षता मैस कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई ।सुरेंद्र सिंह ने कहा की विगत दिवस मंच में जो भी शर्मनाक घटना हुई है उससे सभी आन्दोलनकारी काफी आहत है, जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कहा गया है कि आप कौन हो आप यहां से छोड़कर चले जाओ और जो मंच में पहुँचे भिटारकोट प्रधान और नौलाकोट प्रधान जो अपना सहयोग प्रदान करने के लिए यहां आये थे उन्हें भी जनप्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि आप यहां से चले जाओ।यहां तक कि सम्मानित पत्रकारों के साथ भी गलत तरीके से व्यवहार किया गया,जो अशोभनीय था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी...भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, स्कूटी वह ई-रिक्शा बहे

मंच से वार किया गया और कर्मचारियों को गुमराह भेदभाव तरीके से पेश आए।हम सभी में भविष्य में ऐसे जनप्रतिनिधियों का मैस कर्मचारी संस्था पूर्ण रूप से विरोध ही नहीं खंडन भी करती है कि आप द्वारा जो नकारात्मक सोच और गलत नीतियों से कर्मचारियों को गलत मानसिक और मानसिक तौर से उनके गलत तरीके से व्यक्तित्व को ठेस पहुँचाया गया, वह बहुत ही शर्मनाक है जबकि इस संस्थान को हमारे बुजुर्गों की भूमि में बनाया गया है,और इतना ही नहीं जनप्रतिनिधि कहते हैं कि आप यहां से चले जाओ।हम भूमि अध्यापत परिवार के लोग कहते हैं कि इस जमीन पर स्थानीय प्रतिनिधि का कोई भी अधिकार नहीं बनता है, क्योंकि हम ग्रामीणों का लगातार जनप्रतिनिधि द्वारा वह कॉलेज प्रशासन द्वारा आज कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि यह संस्थान भी राजनीतिक दबाव में कार्य कर रहा है जो कर्मचारी लगातार तीन दशकों से अपने भविष्य के प्रति संस्थान के आगे कोई भी नीति कर्मचारी हित में नहीं बनाई गई है, उसका हम पूर्ण रूप से विरोध व खंडन करते हैं, हम आशा ही नहीं विश्वास करते हैं कि 128 कार्मिकों पर छात्रावासों से हटाकर सभी लोगों को सस्थान से जोड़ा जाए,जैसे कि अन्य कर्मचारी संस्थान से जुड़े हैं वह हमें भी उपनल का एक समान एक वेतन जारी किया जाए।जब तक हमारी यह दो मुख्य मांगे नहीं मानी जाती हैं, तब तक हम इस आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे, और आगे भविष्य में यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा जैसे कि तालाबंदी अधिकारियों का घेराव संपूर्ण बाल बच्चों सहित यहां तक कि गाय,भैंस एवं हम संपूर्ण रूप से इन को लेकर कालेज प्रशासन के आगे प्रांगण में बैठ जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कालेज प्रशासन वह शासन प्रशासन की रहेगी, इसलिए हमारी मांगों को जल्द से जल्द माना जाए,तभी हम आंदोलन समाप्त करने का काम करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया


आज धरने पर लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह, चन्दन आर्या, दलीट सिंह, महेश चन्द्र, कैलाश चन्द्र, पुष्पा देबी,लता देबी, बसन्ती देवी, चन्द्रकलाश, शान्ती पाल, कमला देवी, सरूली देबी,नन्दी देबी, राकेश कुमार, संजय कुमार, देवेन्द्र प्रशाद, ललित कुमार आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119