आज महिलाओं ने जगह जगह बट सावित्री का व्रत रखकर पूजा अर्चना की

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। समूचे कुमाऊं में आज जगह-जगह महिलाओं द्वारा बटसवित्री का व्रत रखकर पूजा अर्चना की जा रही है। वटसावत्री व्रत में थल, पिथौरागढ़ की महिलाओं द्वारा वट वृक्ष एवं पीपल वृक्ष की पूजा की गई। जिसमें आचार्य जगदीश जोशी द्वारा मत्रोंचारण कर सभी महिलाओं को पूजा अर्चना करायी गई जिसमें महिलाएं ने अपने पति की दीघार्यु के लिए कामनाएं की थल के सत्याल गाव मे महिलाओं द्वारा मास्क पहनकर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पूजापाठ की, जिसमें आचार्य जगदीश जोशी ने वटसावित्री की पूजा के बारे में बताया।उन्होंने पूरा व्याखान किया गया,। पूजा में पूजा कार्की, पार्वती मेहता, भागरथी सत्याल, गंगा सत्याल, रश्मि सत्याल, लक्ष्मी सत्याल, ममता सत्याल, दीक्षा डागी, प्रेमा सत्याल, द्रौपदी सत्याल, कमला सत्याल, गोविन्दी सत्याल, राधा सत्याल, रीना सत्याल, रेखा सत्याल, भावना सत्याल, सहित कई महिलाएं मौजूद रही। इधर हल्द्वानी में भी आज प्रातः से पीपल व बट वृक्ष पर महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए पूजा अर्चना की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119