कल से अल्मोड़ा में दौड़ेगी अब सिटी बस स्थापना दिवस पर कल प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा । नवीन कलेक्ट्रेट विकास भवन में आवागमन की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सिटी बस चलाने का फैसला लिया गया इस सिटी बस का उद्घाटन कल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत द्वारा किया जाएगा।
अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने बताया कि 9 नवंबर को राज्यस्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः 6:30 बजे से क्रॉस कंट्री रेस तथा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर नंदा देवी परिसर से मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक पहुंचेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साइबर ठगी : सेवानिवृत्त महिला दरोगा की एफडी पर लिया दस लाख का लोन

जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत भी आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। प्रभारी मंत्री द्वारा अल्मोड़ा से नवीन कलेक्ट्रेट के लिए संचालित होने वाली सिटी बस का उद्घाटन किया जाएगा । इसके पश्चात 9:45 बजे शहीद स्मारक (शिखर होटल के समीप) पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात मंत्री द्वारा 10:30 बजे गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस अस्पताल में स्थापित राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के शल्य चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन किया जाएगा। इसके पश्चात 11 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
श्री मर्तोलिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119