व्यापार संघ ने बाहरी फेरी वाले व्यापारियों का गंगोलीहाट में व्यापार करने पर किया विरोध- थानाध्यक्ष को दिया पत्र-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट व्यापार संघ ने अपने व्यापार क्षेत्र में बाहरी व्यापारियों के व्यापार करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने का पत्र थानाध्यक्ष बिशन लाल को दिया। व्यापारियों ने बाहरी व्यापारियों का गंगोलीहाट क्षेत्र में पूर्ण रूप से निषेध किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि बाहरी व्यापारियों के कारण स्थानीय व्यापारियों को व्यापार में बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों ने यह भी कहा है कि कोविड 19 के बुरे दौर से गुजरने के बाद स्थानीय व्यापारी अपनी आर्थिक स्थिति नही संभाल पा रहे है। वही गंगोलीहाट का प्रत्येक व्यापारी बैंको के कर्ज,जी एस टी व सैल टैक्स व नगर पंचायत का टैक्स देने के बावजूद दिनभर अपने प्रतिष्ठानों में खाली बैठने को मजबूर हैं।

जबकि बाहरी व्यापारी गांव गांव जाकर बगैर किसी टैक्स को दिये धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं। व्यापार संघ ने थानाध्यक्ष गंगोलीहाट से अनुरोध किया है कि बाहरी फेरी लगाने वाले व्यापारियों से स्थानीय प्रसाशन व्यापारियों का बैनर,जी एस टी और सेल टैक्स व सत्यापन कराये अन्यथा बाहरी फेरी व्यापारियों पर पूर्ण रोक लगाए। पत्र देने वालो में व्यापार संघ अध्यक्ष हरिश सिंह धानिक,उपाध्यक्ष हितेश खाती, महासचिव मनीष बिष्ट,कोषाध्यक्ष सुरेश उप्रेती,सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119