दन्या के कांडानौला पर यातायात हुआ बाधित – पुलिस ने एनएच के अधिकारियों से किया संपर्क

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा । : दन्या पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर कांडानौला के पास शनिवार की देर रात एक विशालकाय पेड़ और मलबा मुख्य मार्ग पर आ गया। जिस कारण यह मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। बाद में पुलिस के कर्मचारियों ने एनएच के अधिकारियों से संपर्क कर रात्रि में ही जेसीबी मशीन मंगाई और मलबे और पेड़ को मार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू किया।  

पिछले कुछ दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण जगह जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो रहा है। शनिवार को देर रात कांडानौला के पास अचानक रात में एक विशाल पेड़ और मलबा मुख्य मार्ग पर आ गिरा। जिस कारण यह मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। मार्ग बंद होने के कारण जरूरी सामान की आपूर्ति करने वाले कई वाहन यहां जाम में फंस गए। हालात खराब होते देख दन्या पुलिस के उप निरीक्षक संतोष देवरानी ने एनएच के अधिकारियों से वार्ता की और मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाई। जेसीबी मशीन के आने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा हटाया गया और मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू किया जा सका।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119