ट्रेन की चपेट से आने से दो रेलवे कर्मचारियों की दर्दनाक मौत
खटीमा। ट्रेन की चपेट से आकर दो रेलवे कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेज दिया। मंगलवार को टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या-05062 मझोला के पास गेट नम्बर 15-16 के मध्य ट्रैक मेंटेनर अमरजीत सिंह राना(27) पुत्र श्याम सिंह राना निवासी श्रीपुर विछवा व शिवा(20) पुत्र ईश्वरी लाल निवासी बरखेड़ा जिला पीलीभीत यूपी गश्त के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद कुछ दूरी पर ट्रेन रूक गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मझोला स्टेशन मास्टर और पुलिस को दी। सूचना पर रेलवे टीम ने शवो की शिनाख्त की।
आरपीएफ एसआई जितेंद्र कुमार, सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट व एएसआई पूरन चंद्र पांडे टीम के साथ मौके पर पहंुचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक भुवन कापड़ी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनांे को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। रेलवे की ओर से मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक मलखान सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले और रेलवे की ओर से मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की।
अमरजीत डेढ़ साल पहले रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर भर्ती हुआ था। पहली पोस्टिंग इसकी वाराणसी में हुई थी। कुछ दिन पूर्व ही ट्रांसफर होकर आया था। अमरजीत की एक बड़ी बहन संजू व छोटा भाई अरूण सिंह राना है। दोनों का विवाह हो चुका है। अमरजीत अविवाहित है। इधर मृतक शिवा ठेकेदारी में चतुर्थी श्रेणी कर्मी के पद पर काम करता था। मृतक शिवा अविवाहित था। मृतक शिवा दो भाईयों में छोटा था तथा उसकी चार बहनें हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com