दुःखद घटना…मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से दस लोगों की मौत

खबर शेयर करें

उत्तर प्रदेश में मेरठ की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मेरठ जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और अभी एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।


पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान साजिद (40), पुत्री सानिया (15), पुत्र साकिब (11), सिमरा (डेढ़ वर्ष), रीजा (सात), नफ्फो (63), फरहाना (20), अलीशा (18), आलिया (छह) और रिम्सा (पांच माह) के रूप में की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद...नौकुचियाताल के शिलौटी गांव में गुलदार ने महिला  को मार डाला

दुर्घटना में घायल हुए नईम (22), नदीम (26), साकिब (20) और साइना (38) का लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। प्रशासन ने बयान में कहा कि घायल सोफियान (छह) की हालत स्थिर है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  यूपी से बगैर सत्यापन के आकर रुद्रपुर बाजार में सजा दी दुकान, पुलिस ने की कार्रवाई

इस बीच मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि जब बचाव अभियान शुरू हुआ था, तो रिश्तेदारों ने 15 लोगों के बारे में जानकारी दी थी। अब तक मरने वालों की संख्या 10 हो गयी है। पांच लोगों का उपचार जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक पूरा मलबा हटा नहीं लिया जाता तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा। डीएम ने कहा कि शवों का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119