खटीमा के उमरूखुर्द गांव में दर्दनाक सड़क हादसा -अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

खबर शेयर करें

खटीमा। उमरूखुर्द गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें साइकिल से भतीजे के घर जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय भोला सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, भोला सिंह सोमवार शाम करीब 8 बजे साइकिल से पहेनिया-कुटरी नेशनल हाईवे पर अपने भतीजे के घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलटी, तीन की मौत- 15 यात्री घायल

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह पर Industry Connect-2025 कार्यक्रम संपन्न

मृतक भोला सिंह अपने परिवार के साथ खेती करते थे। उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जो सभी विवाहित हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भालू का हमला: घास लेने गई महिला गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119