त्योहारों में ट्रेन से सफर होगा सस्ता और आसान, रेलवे ने शुरू किया ‘राउंड ट्रिप पैकेज, मिलेगा 20 प्रतिशत डिस्काउंट

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की मारामारी से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए खास ऑफर शुरू किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राउंड ट्रिप पैकेज योजना की घोषणा की है, जिसके तहत आने और जाने दोनों तरफ का टिकट एक साथ बुक करने पर वापसी के बेस किराए पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।


रेल मंत्री के मुताबिक, इस स्कीम से त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ अलग-अलग तारीखों में बंटेगी, जिससे ट्रेनों का बेहतर उपयोग होगा और यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सकेंगे। रेलवे ने इसके प्रचार के लिए प्रेस, मीडिया और स्टेशनों पर घोषणाएं करने के निर्देश दिए हैं।
योजना के मुख्य बिंदु
-छूट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जो आने और जाने का टिकट एक ही नाम, डिटेल्स, क्लास और स्टेशन जोड़ी के साथ बुक करेंगे।
-आने का टिकट 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए, जबकि वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच का होना जरूरी है।
-पहले आने का टिकट बुक करना होगा, इसके बाद कनेक्टिंग जर्नी फीचर से वापसी का टिकट लिया जाएगा।
-वापसी टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड का नियम लागू नहीं होगा।
– दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए। टिकट में बदलाव या रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
– रिटर्न टिकट पर कोई अन्य छूट, वाउचर, पास, क्कञ्जह्र या रेल ट्रैवल कूपन मान्य नहीं होगा।
– योजना सभी क्लास और ट्रेनों में लागू होगी, जिसमें स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं, लेकिन फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलेगी।
– दोनों टिकट एक ही माध्यम से—ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर—से बुक करने होंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री ने की धराली आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119