दो दिवसीय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रशिक्षण

खबर शेयर करें


काफलीखान । धौलादेबी विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत भनोली के राजकीय इंटर कॉलेज भनोली में पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में इंस्टिट्यूट आफ सोशल डेवलपमेंट के मास्टर ट्रेनरों मीरा परिहार, उज्जवल श्रीवास्तव, अशोक खटका आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत की विकास योजना, पंचायती राज की जानकारी, 73वां संविधान संशोधन 1992, ग्राम पंचायत की बैठकों का महत्व , पंचायतों के अधिकार , उनके दायित्व पंचायती राज की विकास योजनाओं की रूपरेखा, वीडियोग्राफी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति, ई पंचायत एप्लीकेशन, स्वामित्व योजना, सूचना का अधिकार , आपदा प्रवन्धन ,स्वयं सहायता समूह, समेत आदि के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के आयोजन की अध्यक्षता हरीश चंद तिवारी द्वारा की गई। इस दौरान प्रधान बहादुर राम, हरीश तिवारी, योगेश तिवारी, प्रशांत सिंह, खीम सिंह, सुरेश शर्मा, गणेश शर्मा समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधि ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119