पुलिस विभाग अल्मोडा़ में कार्यरत हेमा एठानी का हुआ स्थानान्तरण, दी बिदाई

खबर शेयर करें

भिकियासैण (अल्मोडा़) करीब डेढ़ दशक से अल्मोड़ा में कार्यरत पुलिस कर्मी/पीआरओ हेमा ऐठानी को आज यहां पुलिस लाइन में आयोजित भव्य विदाई समारोह में विदाई दी गई। उनका नैनीताल जनपद को तबादला हो चुका है। बेहतर कार्यों के बल पर खासी पहचान बनाने वाली हेमा को विदाई देते हुए आज कई पुलिस कार्मिक भावुक हो गए, और उनके आंखों से आंसू छलक आए। गौरतलब है कि हेमा एठानी सन् 2007 में अल्मोड़ा में पोस्टिंग आई, और पिछले करीब 10 सालों से वह एसएसपी अल्मोड़ा कार्यालय में पीआरओ/मीडिया प्रभारी का दायित्व संभाले हुए हैं।मृदुल व्यवहार व दायित्वों का बखूबी निर्वहन से बनाई अलग पहचान दरअसल, हेमा मृदुल व्यवहार के साथ चुनौतियों को स्वीकारते हुए बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन करते आई है, और इन्हीं कार्यों के बल पर उन्होंने कई सम्मान भी अर्जित किए हैं। आज विदाई पर हर पुलिस अधिकारी व सह कर्मी के मुखार बिंदु से उनके प्रेरणादायी कार्यों का बखान हुआ। उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की मौजूदगी में विदाई दी गई। विदाई समारोह में उन्हें स्मृति चिह्न व उपहार भी भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस की ड्यूटी काफी चुनौतीपूर्ण होती है, और अगर वह महिला कर्मी हो, तो यह और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है, क्योंकि उन्हें पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होता है। उन्होंने कहा कि हेमा ऐठानी द्वारा पीआरओ की ड्यूटी के अतिरिक्त, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पूर्ण पालन
करते हुए मीडिया मैंनेजमेंट भलीभांति बरकरार रखा।वहीं सीनियर सिटीजन व आम जनमानस के साथ एक अच्छा व्यवहार करते हुए अपने सभी दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। साथ ही उपवा के कार्यों को अंजाम देने में भी बेहतरीन सहयोग प्रदान करते हुए पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किये हैं, जो बेहद सराहनीय हैं। एसएसपी ने कहा कि हेमा के कार्य ही उसे सबसे अलग पहचान व सम्मान देते हैं।सालों से एसएसपी अल्मोड़ा की पीआरओ के रूप में बेहतर कार्य करते आ रही हेमा ऐठानी को स्थानांतरण पर जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने समारोह पूर्वक विदाई दी। उनका नैनीताल जनपद को तबादला हुआ है।

आज विदाई समारोह का संचालन करते हुए उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी ने हेमा ऐठानी की बेहतर कार्यशैली व उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख किया।इनके अलावा सीओ आपरेशन ओशिन जोशी, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, थानाध्यक्ष भतरोंजखान निरीक्षक संजय पाठक, थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती ने हेमा ऐठानी द्वारा कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, कड़ी मेहनत व लगन के साथ किये गये सराहनीय कार्यों का जिक्र करते हुए उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की,और कहा कि पुलिस कर्मचारियों से हेमा के कार्यों से प्रेरणा लेकर कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। विदाई के दौरान अपने संबोधन में कई वक्ता भावुक हो गए, और उनकी आंखों में आंसू छलक गए।इस मौके पर विदाई लेते हुए पीआरओ हेमा ऐठानी ने अल्मोड़ा जनपद के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों/ अनुभवों को साझा किया और कहा कि उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सीख लेकर जनपद अल्मोड़ा में 15 वर्ष की सेवा की। जिसमें कई चुनौतियां भी आईं, मगर इन चुनौतियों को स्वीकारते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी सम्मान व सफलता मिली, उसका श्रेय वह पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों व सहकर्मियों समेत अल्मोड़ा नगर की जनता, वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं व जनपद के विभिन्न संगठनों को देती हैं।मीडिया प्रभारी के रुप में कार्य करते आ रही पीआरओ हेमा ऐठानी ने जनपद के पत्रकारों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के सराहनीय कार्यो व जागरुकता अभियानों को जनमानस तक पहुंचाने में मीडिया के लोगों का निरन्तर सहयोग रहा है,जो कभी भूल से भी भुलाया नही जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा...
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119