दो करोड़ की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दुग्ध उत्पादकों के खातो में की हस्तांतरित

खबर शेयर करें


रिपोर्टर मजाहिर खान
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहाकारी संघ द्वारा दुग्ध उत्पादकों को सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन सहित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत अवमुक्त 10 करोड की धनराशि से हरेला पूर्व पर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन अंतर्गत 2 करोड की धनराशि दुग्ध उत्पादको के खातो में समय से हस्तान्तिरित होने पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व प्रबन्ध कमेटी सदस्यो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व माननीय दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार वयक्त किया ।


उक्त जानकारी देते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह ने बताया कि नैनीताल जनपद को विभिन्न योजनाओं में कुल 9 करोड 80 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। जिससे दुग्ध उत्पादको को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 8 करोड 35, पशु पोषण योजना में 1 करोड 45 लाख की धनराशि दुग्ध संघ को प्राप्त हुई है । उक्त प्राप्त धनराशि के सापेक्ष दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन मद में दुग्ध उत्पादको को माह अप्रैल व मई में आपूर्तित दूध के सापेक्ष 2 करोड की धनराशि दुग्ध उत्पादको के बैक खातो में सीधे हस्तान्तिरित करा दी गई है । जिससे निश्चित ही जनपद में दुग्ध उर्पाजन बढने के साथ साथ दुग्ध कार्य कलापों को गति प्राप्त होगी। इसके साथ ही श्री बोरा ने बताया कि माह जून व जुलाई की धनराशि के सापेक्ष राशि रक्षा बंधन तक दुग्ध उत्पादको को उपलब्ध करा दी जायेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मैक्स चालक का दिल का दौरा पडऩे से मौत - बागेश्वर से सवारी लेकर आ रहा था गरुड़  


श्री बोरा ने सरकार द्वारा पूरे प्रदेश को जारी 15 करोड 33 लाख बजट के सापेक्ष आधे से अधिक की धनराशि नैनीताल जनपद को प्राप्त होने पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व माननीय दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी पी.एण्ड आई मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय सिह भाकुनी आदि उपस्थित थे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119