टैक्सी चालकों की मनमारी से परेशान परिवहन निगम, एआरटीओ से कार्रवाई की मांग
चम्पावत। टनकपुर-बनबसा के रोडवेज स्टेशनों पर टैक्सी चालकों की मनमानी से परिवहन निगम परेशान हो गया है। रोडवेज से सवारियां भरकर ले जा रहे टैक्सी चालक निगम को चपत लगा रहे हैं। परिवहन निगम ने एआरटीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
परिवहन निगम के आरएम पवन मेहरा ने आरटीओ सुरेंद्र कुमार को पत्र भेजकर कहा कि टनकपुर-बनबसा रोडवेज स्टेशन के आस-पास कुछ टैक्सी चालक अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। टैक्सी चालक निगम की रोडवेज बसों में बैठने आ रहे यात्रियों को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने वाहनों में बिठा रहे हैं। जिस पर बस के चालक-परिचालक मना करने पर टैक्सी चालक हाथापाई पर उतारू हो रहे हैं। आरएम मेहरा ने बताया कि इन टैक्सियों के इस तरह से टैक्सियों के अवैध संचालन से निगम को प्रतिदिन एक लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। निगम ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर इन टैक्सी चालकों पर कार्रवाई की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com