परिवहन विभाग ने 24 वाहन चालकों पर की कार्रवाई -पिकअप सीज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। परिवहन विभाग ने बुधवार को कोसी, मासी, चौखुटिया, द्वाराहाट समेत जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।

मासी में भार वाहन में यात्री ले जा रहे चालक पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने जब पिकअप के अन्य कागज चेक किए तो चालक के पास न तो वाहन का परमिट था और न ही वाहन का टैक्स जमा था। चालक बिना परमिट व टैक्स के सड़क पर फर्राटा भर रहा था। वाहन को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा भतरौंजखान में एक यात्री बस में ओवरलोडिंग का मामला सामने आया है। बस में क्षमता से अधिक सवारियां ढोई जा रही थी। संबंधित बस चालक पर कार्रवाई की गई है। आरटीओ प्रवर्तन अनीता चंद ने बताया कि वाहनों में ओवरलोडिंग करने वालों व अन्य यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119