शादी के नाम पर ठगी करने वाला अधेड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक शादीशुदा अधेड़ ने एक युवती को झांसा देकर शादी करने के लिए मना लिया और सगाई कर शगुन के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिये । लड़की के रिश्तेदारों से मामले की असलियत शादी के दो दिन पूर्व पता चली तो आरोपी के खिलाफ तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
युवती ने अपनी तहरीर में कहा है कि बीते माह एक महिला द्वारा उसके लिए एक लड़के रियाजुद्दीन का रिश्ता लाया गया। बात बढाने के लिए युवक अपने एक भाई को लेकर 14 मार्च को युवती के घर पहुंच गया। बात बनने के बाद लड़की पक्ष वालों ने युवक के माता पिता से शादी की बात करने की बात कही। इस पर युवक ने बहाना बनाते हुए कहा कि उसके माता पिता उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं। इसलिए वह नहीं आएंगे। जिसके बाद लड़की पक्ष ने रमजान के बाद शादी करने की बात कही लेकिन लड़के की जल्दी के चलते पांच अप्रैल को शादी तय कर दी गई। इसके साथ ही 28 मार्च को सगाई कर दी गई। सगाई के दौरान लड़की पक्ष ने लड़के को सगुन के तौर पर दों लाख रुपये दिए। इस दौरान सगाई की फोटोग्राफी भी की गई। अपनी सगाई की फ़ोटो लड़की ने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में लगा दिए। स्टेटस में फ़ोटो देख एक रिश्तेदार द्वारा बताया गया कि आदमी पहले से ही शादीशुदा है। उसकी पत्नी व चार बच्चे भी हैं। इस दौरान लड़की पक्ष शादी की पूरी तैयारी कर चुका था। जिसमें लगभग नौ लाख रुपये खर्च हो चुके थे। सब कुछ पता चलने के बाद युवती शिकायती पत्र लेकर तल्लीताल थाने पहुंच गई। तल्लीताल थाना अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मूल निवासी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत व हाल निवासी मल्लीताल मो रियाजुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 506व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com